बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा सीट पर चुनावी जंग फतह करने के लिए सभी दलों ने झोंकी पूरी ताकत, थमा प्रचार - RJD

मधेपुरा सीट से एनडीए के जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव, महागठबंधन के राजद प्रत्याशी शरद यादव और जाप प्रत्याशी राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने चुनावी जंग को फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

मधेपुरा सीट से प्रत्याशी

By

Published : Apr 21, 2019, 6:34 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा लोकसभा हॉट सीट बना हुआ है. इस सीट से राजद से राजतीतिक दिग्गज शरद यादव और जदयू से मंत्री दिनेशचंद्र यादव मैदान में है. इसको लेकर दोनों पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार इस झेत्र में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. वहीं, इस सीट से पप्पू यादव के होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण 23 मई को मतदान होगा. इसको लेकर सभी पार्टी पिछले कई दिनों से चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. जदयू प्रत्याशी के पक्ष में खुद सीएम नीतीश कुमार कमान संभाल लिए थे. वहीं, महागठबंधन के तमाम स्टार प्रचारक लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे.

इस सीट पर है पप्पू यादव का दबदबा

इस सीट पर राजद और जदयू दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इसके साथ ही हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पप्पू यादव भी पूरी ताकत झोंक दिए है. महागठबंधन में शामिल न होकर पप्पू यादव अपने ही पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से पप्पू यादव 2014 में राजद के टिकट से जदयू प्रत्याशी शरद यादव को हराया था. इस क्षेत्र में पप्पू यादव की अच्छी पैठ मानी जाती है.

मधेपुरा सीट पर सभी दलों ने झोंकी ताकत

सभी दलों ने जीती का किया दावा

हलांकि तीसरे चरण के चुनावी प्रचार रविवार से थम जाएगा. सभी प्रत्याशी और दल अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन इस बार का चुनाव समीकरण काफी कुछ बदल गया है. यह बात तो 23 मई को ही तय हो पाएगा कि मतदाता किस पर विश्नास जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details