बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: 14 अप्रैल की रैली को लेकर LJP नेताओं ने की बैठक, कहा- चुनाव में दिखाएंगे दम - LJP rally in Patna

लोजपा नेता ने कहा कि अन्य पार्टी के लोग हमें कमजोर न समझे, उन्हें हम अपनी ताकत दिखाएंगे. विधानसभा चुनाव में लोजपा मधेपुरा के दो सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Jan 20, 2020, 8:55 PM IST

मधेपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. लोजपा ने 14 अप्रैल को पटना में एक रैली का आयोजन किया है. जिले में इसको लेकर लोजपा के कोसी प्रमंडल के चुनाव प्रभारी राजकुमार शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

राजकुमार शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मधेपुरा में कुल 170 पंचायत है. जिले में लोजपा ने 85 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर जागरूक किया जाएगा.

लोजपा नेता राजकुमार शाह का बयान

ये भी पढ़ें: मोतिहारीः पेड़ से लटकता हुआ मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस

'मधेपुरा में दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव'
लोजपा नेता ने कहा कि अन्य पार्टी के लोग हमें कमजोर न समझे, उन्हें हम अपनी ताकत दिखाएंगे. विधानसभा चुनाव में लोजपा मधेपुरा के दो सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. चिराग पासवान के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी जो भी दावे और वादे करेगी, उस पर मजबूती के साथ उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details