मधेपुरा:जिले में आज अजीबों-गरीब वाक्या देखने को मिला. एलजेपी उम्मीदवार नामांकन के बाद गंदे नाले में उतर गए. और जर्जर नाले की जानकारी देने लगे. इस दौरान उन्होंने चुनाव जीतने पर मुलभूत समस्याओं को दूर करने की बात कही.
VIDEO: गटर में उतरकर एलजेपी प्रत्याशी ने कहा- देखिए 'सुशासन बाबू' का विकास - bihar assembly elections 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए नेता जी इन दिनों कुछ भी करने को तैयार हैं. चुनावी मंच से बड़ी-बड़ी बातों के बीच एक प्रत्याशी गंदे नाले में उतर गए. और चुनाव जीतने पर विकास करने की बात करने लगे.
मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के एलजेपी उम्मीदवार साकार यादव नामांकन करने के बाद अपने समर्थकों के साथ निकले. इस दौरान वे जिला मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क में वर्षो से जर्जर और खरनाक बने नाले के गंदे पानी में घुसकर कहा कि यही है सुशासन बाबू का विकास, जहां एक दशक से खराब नाली को कोई देखने वाला नहीं है.
निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं साकार यादव
एलजेपी उम्मीदवार साकार यादव देश के बहुत बड़े सॉफ्टवेयर व्यवसायी हैं और मधेपुरा जिले के तुनियाही गांव के रहने वाले हैं. वैसे तो इससे पहले भी साकार यादव मधेपुरा लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. साकार यादव ने कहा कि इस बार बिहार में लोजपा गठबंधन की सरकार बनेगी और विकास के सारे रास्ते खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ लूट खसौट होती रही है.