बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः कला भवन में हुआ CM नीतीश के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट - मुख्यमंत्री नीशीत कुमार

मुख्यमंत्री नीशीत कुमार ने पर्यावरण को बचाने और जल को संरक्षित पर जोर देते लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि पर्यावरण असंतुलन की वजह से हमें लगातार प्रकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है. पर्यावरण के संतुलन के लिए जन भागीदारी की जरूरत है.

मधेपुरा

By

Published : Oct 27, 2019, 5:57 AM IST

मधेपुराः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के ज्ञान भवन में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किए. जिसका लाइव वेबकास्ट मधेपुरा जिले के कला भवन में मौजूद लोग देख रहे थे. कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जीविका सदस्य सहित भारी संख्या में शहरवासियों ने भी शिरकत की.

पर्यावरण संतुलन जरूरी
मुख्यमंत्री नीशीत कुमार ने पर्यावरण को बचाने और जल को संरक्षिण पर जोर देते लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलन की वजह से हमें लगातार प्रकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है. पर्यावरण के संतुलन के लिए जन भागीदारी की जरूरत है. सभी को आगे आना चाहिए. ये एक वैश्विक समस्या है. इसमें कोई अकेली सरकार या व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी और नालों को अतिक्रमण मुक्त करने साथ-साथ सौर ऊर्जा का इस्तेमाल और अधिक से अधिक पैड़ लगा जरूरी है.

पेश है रिपोर्ट

पेड़ लगाने साथ-साथ उसका देख-रेख भी जरूरी
लाइव वेबकास्ट के माध्यम से जिला के कला भवन में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री का संबोधन सुना. जिला परियोजना प्रबंधित जीविका के प्रभारी अनुज कुमार पोद्दार ने कहा की जीविका सदस्यों ने पिछले दो महीनों में जिले के विभिन्न हिस्सों में लगभग 40,000 से ज्यादा पौधे लगाए हैं. पौधें को लगाने के बाद उसकी देख-रेख के लिए दो अभिभावक जीविका दीदी की नियुक्ति की जाएगी. जो की पौधों की सही मॉनिटरिंग कर उन्हें संरक्षित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details