मधेपुराःनागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बिहार में वामदलों ने बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए मधेपुरा में भी वाम दल और जाप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे.
केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल, पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग सीएए को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को मधेपुरा में भी सैकड़ों की संख्या में जाप और वाम दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.