मधेपुरा: जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर राजनीतिक गतिविधियां भी काफी तेज हो गई हैं. राजद, जेडीयू और लोजपा के उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर जनता को गोलबंद करने में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं वोट मांगने के लिए सभी उम्मीदवार जनता को अलग-अलग मुद्दे की बात करके अपनी-अपनी ओर खींचने की भी कोशिश कर रहे हैं.
मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी डफली अपना राग अलाप रहे हैं नेता - Lok Janshakti Party
लोजपा उम्मीदवार साकार सुरेश यादव भाजपा की सरकार बिहार में बनाने के लिए मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. साकार सुरेश यादव का कहना है कि नीतीश कुमार ने 15 साल में कुछ नहीं किया है और अब उन्हें खेत में पानी पहुंचाने की याद आई है.
जनता को लुभाने में लगे सभी उम्मीदवार
बता दें, राजद उम्मीदवार चंद्रशेखर जहां पार्टी द्वारा घोषित दस लाख बेरोजगार को रोजगार तथा बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार और आपराधिक घटनाओं में हुई बेतहाशा वृद्धि को मुद्दा बनाकर मतदाता को अपने ओर खींचने में लगे हैं, तो वहीं जेडीयू के उम्मीदवार निखिल मंडल दिन रात सघनरूप से मतदाताओं के बीच जाकर पिछले 15 साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की बात कर मतदाताओं को समझा बुझाकर वोट लेने में जुटे हुए हैं.
लोजपा मांग रही भाजपा के लिए वोट
वहीं, लोजपा उम्मीदवार साकार सुरेश यादव भाजपा की सरकार बिहार में बनाने के लिए मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. साकार सुरेश यादव का कहना है कि नीतीश कुमार ने 15 साल में कुछ नहीं किया है और अब उन्हें खेत में पानी पहुंचाने की याद आई है. वहीं, अब देखने बाली बात होगी कि जनता किसके झांसे में आती हैं.