मधेपुराः बदलते मौसम के बीच जिले में बुखार, खांसी और जुकाम के मरीज काफी संख्या में बढ़े हैं. बीते तीन दिनों के भीतर जिले के सदर अस्पताल (Madhepura Sadar Hospital) में करीब 500 मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें बच्चों की बड़ी तादाद है. भारी संख्या में बीमारों को देखते हुए लोगों को वायरल फीवर (Viral Fever) के प्रकोप की आशंका हो रही है.
इसे भी पढ़ें-NMCH में वायरल बुखार से 6 बच्चों की मौत, परिजनों ने कहा- अस्पताल में नहीं मिल रही दवा
इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. भूपेन्द्र कुमार और डॉ श्याम नंदन ने बताया कि ये मामले सामान्य तौर पर मौसम बदलने के कारण आ रहे हैं. कभी तेज धूप तो कभी बारिश का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है, जिस कारण से वे बीमार पड़ रहे हैं. डीपीएम प्रिंस कुमार ने भी बताया कि गर्मी से अब शरद ऋतु की ओर हमलोग प्रवेश कर रहे हैं और इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. लेकिन इससे डरने की जरुरत नहीं है. यह हल्की सर्दी-बुखार के लक्षण हैं. यह वायरल फीवर का मामला नहीं है.