बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर कूड़े का अंबार, अनदेखी कर रहा प्रशासन - कचड़े के ढ़ेर में शौच

गौरतलब है कि स्थानीय लोग भी अपने घर के कूड़े कचड़े यहीं लाकर फेंक देते हैं. शहर में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बाजार में आने वाले लोग और स्थानीय दुकानदार कचड़े के ढ़ेर में ही शौच करते हैं.

madhepura
madhepura

By

Published : Mar 15, 2020, 9:05 AM IST

मधेपुराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया. वहीं, जिले के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और इंटर स्तरीय स्कूल के मेन गेट पर पूरे साल गंदगी का अंबार लगा रहता है. इससे कॉलेज और स्कूल आने जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

कचड़े के ढ़ेर में शौच
कचड़े से आने वाली बदबू स्कूल और कॉलेज आने जाने वाले छात्रों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. गौरतलब है कि स्थानीय लोग भी अपने घर के कूड़े कचड़े यहीं लाकर फेंक देते हैं. शहर में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बाजार में आने वाले लोग और स्थानीय दुकानदार कचड़े के ढ़ेर में ही शौच करते हैं. शराब बंदी के बाद यहां पर शराब की खाली बोतल फेंकना भी आम बात हो गई है.

साल भर लगा रहता है कूड़े का अंबार

सभी वार्डो में गंदगी का अंबार
बता दें कि मधेपुरा जिला मुख्यालय के सभी वार्डो में सालभर गंदगी का अंबार लगा रहता है. नगर परिषद के वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के मेन गेट पर गंदगी का अंबार है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर कॉलेज के मेन गेट सहित सभी वार्डो की साफ सफाई की जाएगी. वार्ड पार्षद ने कहा कि इसके लिए विशेष बैठक कर कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि नगर परिषद में साफ सफाई किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details