मधेपुरा:जिले में कोहरे और शीतलहर के प्रकोप से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग कूड़े-कचरे और प्लास्टिक जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
अलाव की नहीं है व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोसी और सीमांचल के क्षेत्रों में इस तरह की ठंड आजादी से अब तक नहीं पड़ती थी. लोग सड़क के किनारे और चौक-चौराहों पर कागज, कचरे और प्लास्टिक जला कर खुद को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सरकारी स्तर पर अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.