मधेपुरा: बीएन मंडल स्टेडियम में दुर्गा पूजा के अवसर पर बना कोलकाता डिज्नीलैंड मेला धूम मचा रहा है. मेले में लोग मनोरंजन के साथ-साथ एक से बढ़कर एक सामानों की खरीददारी भी कर रहे हैं.
दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले मेले में पहली बार बीएन मंडल स्टेडियम में बना कोलकाता डिज्नीलैंड मेला धूम मचा रहा है. जिले में मेले का आयोजन बहुत बड़े स्तर पर किया गया है. मेले में अलग-अलग तरह के झूलों के साथ-साथ थ्रीडी शो कौतूहल का विषय बना हुआ है.
थ्रीडी शो का पहली बार आयोजन
सभी तरह की घरेलू उपयोग के सामानों की दुकानें मेले की खूबसूरती बढ़ा रही हैं. मधेपुरा में थ्रीडी शो का आयोजन पहली बार किया गया है. जिसके कारण बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग भी काफी उत्सुकता के साथ थ्रीडी शो देखने पहुंच रहे हैं.
कोलकाता डिज्नीलैंड मेला लोगों को कर रहा आकर्षित 'मेले में मनोरंजन का हर साधन उपलब्ध'
डिज्नीलैंड मेला प्रोपराइटर बीएन पात्रा ने बताया कि मेले से कोई भी दर्शक निराश नहीं लौटे इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है. इसलिए मेले में मनोरंजन के हर साधन उपलब्ध कराने के साथ ही नामचीन कंपनियों की दुकानें भी लगाई गईं हैं. वहीं, डिज्नीलैंड मेले में आये दर्शक पंकज कुमार ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मधेपुरा जैसे छोटे शहर में मनोरंजन के साथ-साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं एक जगह पर मिलना बड़ी बात है.
बीएन पात्रा, प्रोपराइटर डिज्नीलैंड मेला