मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज में मनरेगा के जूनियर इंजीनियर अभिषेक आनंद पर 30 हजार रुपएये रिश्वत लेने का गांव के उप मुखिया ने आरोप लगाया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने घुसखोर जूनियर इंजीनियर को उसके घर से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरअसल, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कार्यों के तहत मनरेगा के जूनियर इंजीनियर अभिषेक आनंद के खिलाफ उप मुखिया ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में घूसखोर इंजीनियर को उसके घर से रंगे हाथों 30 हजार रुपए घुस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.
जूनियर इंजीनियर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए किया गया गिरफ्तार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगाई गुहार
वहीं, जिले के नाढी ग्राम पंचायत के उप मुखिया त्रिभुवन यादव के अनुसार इंजीनियर अभिषेक आनंद ने उनसे कई बार रिश्वत मांगी है. मुखिया त्रिभुवन यादव ने बताया कि इंजीनियर उनसे तकरीबन 20 हजार रुपए रिश्वत ले चुका है. जिसकी वजह से परेशान होकर उन्होंने पटना में निगरानी विभाग के कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ गुहार लगाई थी. जिसको ध्यान में रखते हुए निगरानी विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को कम करने के दावे हमेशा से ही नीतीश सरकार करती आ रही है. लेकिन आज भी इस तरह की घटनाएं सुशासन के दावों की पोल खोल रही है.