बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM के प्रति मायूस दिखे JDU कार्यकर्ता, कहा- जिले को नहीं दी कोई नई योजना - जल-जीवन-हरियाली यात्रा

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सीएम के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान उन्होंने जिले को न कोई नई योजना दी, न ही उन्होंने कोई नई घोषणा की.

cm nitish in madhepura
मधेपुरा में सीएम

By

Published : Jan 20, 2020, 2:03 PM IST

मधेपुरा:जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति सामाजिक कार्यकर्ताओं और जेडीयू कार्यकर्ताओं में मायूसी है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के दौरान जिले में किसी भी तरह की नई योजना नहीं दी. इसको लेकर जेडीयू के कार्यकर्ता सीएम से नाराज दिखें.

'जिले को नहीं दी योजनाएं'
जेडीयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीते 5 जनवरी को जब मुख्यमंत्री जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर मधेपुरा आए थे तो उन्होंने सिर्फ सिंघेश्वर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने जिले को न कोई नई योजना दी, न ही उन्होंने कोई नई घोषणा की. जेडीयू के कार्यकर्ता डॉ. राजीव जोशी ने कहा कि जिले में मूलभूत समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इतना ही नहीं जब हर जगह सीएम ने नई योजनाओं की सौगात दी है तो मधेपुरा में ऐसा न करना जिले के प्रति उपेक्षा की भावना को दर्शाता है.

सीएम के प्रति मायूस हैं जेडीयू कार्यकर्ता

'सीएम ने जिले को नहीं किया इग्नोर'
उधर, जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली यात्रा का मकसद लोगों को जागरूक करना है. इसी को लेकर सीएम हर जिले का मुआयना कर रहे हैं. वहीं, आजादी के बाद से जिले में सीएम ने एक से बढ़ कर एक योजनाएं दी हैं. उन्होंने जिले को इग्नोर नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details