बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः JDU छात्र नेता पर सदर अस्पताल प्रबंधन ने दर्ज कराया FIR, आरोपी गिरफ्तार - जदयू छात्र नेता अमरदीप कुमार उर्फ रोहित यादव

जेडीयू छात्र नेता के सत्ताधारी दल से होने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों में डर का माहौल था. वहीं, अस्पताल में मरीजों के इलाज से लेकर एंबुलेंस की व्यवस्था करने में उसका हस्तक्षेप रहता था. अस्पताल उपाधीक्षक ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

madhepura
madhepura

By

Published : Apr 14, 2020, 4:40 PM IST

मधेपुराःडॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पताल में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, जिले में असामाजिक तत्वों की वजह से स्वास्थ्य कर्मी में खौफ का माहौल भी है. हालांकि, जेडीयू छात्र नेता के खिलाफ सदर अस्पताल प्रशासन ने कई आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. जिस पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला मधेपुरा जिला के सदर अस्पताल से जुड़ा है. जहां, पिछले कुछ दिनों से खुद को जनता दल यूनाइटेड का नेता बताने वाला रोहित यादव स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था. अस्पताल उपाधीक्षक दिनेश प्रसाद गुप्ता ने इस संबंध में सदर थाने में आवेदन दिया. जिसमें, रोहित यादव के ऊपर सरकारी कर्मियों से मारपीट, प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन से मिलीभगत कर मरीजों का शोषण करने के साथ सरकारी काम में व्यवधान डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

बयान देने से बपच रहे पुलिस अधिकारी
इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है. जानकारी के अनुसार पूर्व में भी आरोपी चिकित्सकों और कर्मियों को धमकी दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details