बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU प्रवक्ता ने RJD पर बोला हमला, कहा- राजद का मतलब पैसा, पैसा और पैसा - bihar news

जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद जमीन रजिस्ट्री कराकर टिकट देने वाली पार्टी है. देश में हर कोई जानता है कि राजद के पास कोई नीति सिद्धान्त नेता नहीं है. न ही आरक्षण तथा सामाजिक न्याय से मतलब है. सिर्फ राजद को पैसा, पैसा और पैसा से मतलब रहता है.

MADH
MADH

By

Published : Oct 4, 2020, 1:09 PM IST

मधेपुराः महागठबंधन में चल रहे उठापटक और भागम भाग पर जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने जमकर राजद पर निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि महागठबंधन का नामकरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी अरमान के साथ किया था. लेकिन राजद के नेताओं की गलत नीति के कारण चरणबद्ध तरीके से क्रमशः जेडीयू , पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और अब सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी भी अलविदा कह दिया.

जेडीयू प्रवक्ता ने राजद पर बोला हमला
निखिल मंडल ने कहा कि अब महागठबंधन खंड-खंड हो चुका है. इसमें सिर्फ बुझी हुई बत्ती वाली पार्टी कांग्रेस और लेफ्ट बच गई है. जिसे दशको पहले जनता नकार चुकी है. मंडल ने कहा कि राजद में सिर्फ दिखाने के लिए सामाजिक न्याय और दलित की बात की जाती हैं. श्याम रजक जेडीयू छोड़कर गये थे. आज उनके परंपरागत सीट फुलवारी शरीफ से उनका टिकट बगैर पूछे काट दिए गया. इससे बड़ा और कोई धोखा होता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

राजद जमीन रजिस्ट्री कराकर टिकट देने वाली पार्टी
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राजद जमीन रजिस्ट्री कराकर टिकट देने वाली पार्टी है. देश में हर कोई जानता है कि राजद के पास कोई नीति सिद्धान्त नेता नहीं है. न ही आरक्षण तथा सामाजिक न्याय से मतलब है. सिर्फ राजद को पैसा, पैसा और पैसा से मतलब रहता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के विकास को जनता देख चूंकि है. इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता राजद को सदा के लिए मैदान से बाहर कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details