मधेपुरा: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू ने इसको लेकर तेजस्वी पर तंज कसा है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि आरजेडी ब्लैक मनी को व्हाइट मनी बनाने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी गरीबों के नाम पर पैसों की उगाही करते हैं.
'तेजस्वी की हाईटेक बस खरीदी पर हो जांच'
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि वे तेजस्वी यादव की बेराजगारी हटाओ यात्रा का स्वागत करते हैं. हर किसी को जनता के बीच जाकर अपनी बातें कहने का अधिकार है. लेकिन जिस तरह से बीपीएल धारी व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से लाखों रुपये की हाईटेक बस खरीदी गई. इससे साफ जाहिर होता है कि आरजेडी गलत तरीके से अपने कार्यकाल में पैसे जमा कर चुकी है. तभी आज हाईटेक बस खरीदी गई, जो जांच का विषय है.