मधेपुरा:जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू उम्मीदवार सह बिहार सरकार में मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने चुनाव जीता. आलमनगर सीट से नरेंद्र नारायण यादव ने विपक्षी उम्मीदवार को 27,189 मतों से हाराया. चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बचे विकास कार्य पूरा करेंगे.
मधेपुरा: चुनाव जीतने के बाद बोले नरेंद्र नारायण यादव, शेष बचे विकास कार्य जल्द होंगे पूरे - nistish cm again
आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू नेता नरेंद्र नारायण यादव ने जीत दर्ज किया. उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है.
सीएम नीतीश कुमार बनेंगे सीएम
मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का असर है. आज मधेपुरा ही नहीं संपूर्ण बिहार में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं. बिहार की जनता फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है.
उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रात दिन बिहार का विकास कैसे हो इसके लिए चिंतित रहते हैं. इस बात को बिहार की जनता भी जानती थी. इसलिए आज एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में बचे विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे.