मधेपुरा: जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल सिंबल लेकर मधेपुरा पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और मदद करने का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता का ट्रायल और टेस्टेड नेता हैं. उन्होंने हर एक क्षेत्र में विकास करके दिखाया है. इसलिए जनता मन बना चूंकि है कि विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है.
ट्रायल और टेस्टेड नेता हैं नीतीश कुमार, फिर बनेंगे सीएम- निखिल मंडल - जेडीयू उम्मीदवार निखिल मंडल
जेडीयू के उम्मीदवार निखिल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार जो बोलते हैं, उसे सरजमीं पर उतार कर दिखाते भी हैं, नीतीश को यूं ही लोग सुसाशन बाबू और विकास पुरुष नहीं कहते हैं.
'बिहार में लाया जाएगा सात निश्चित पार्ट टू'
निखिल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार जो बोलते हैं, उसे सरजमीं पर उतार कर दिखाते भी हैं, नीतीश को यूं ही लोग सुसाशन बाबू और विकास पुरुष नहीं कहते हैं. उन्होंने कहा कि शराब बंदी को लागू कर सरजमीं पर उतारा है, आने वाले दिनों में बिहार में सात निश्चित पार्ट टू लाया जाएगा, ताकि शेष बचे विकास कार्य को पूरा किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने मेरे ऊपर भरोसा करके दिया टिकट
मंडल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे ऊपर भरोसा करके टिकट दिया है. इस भरोसे को जनता और पार्टी के नेता कार्यकर्ता के साथ मिलकर एकजुट होकर कायम रखने का कार्य करेंगे. वहीं अब देखने बाली बात होगी कि जनता क्या निर्णय लेती है.