बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शरद यादव पर दिनेश चन्द्र का निशाना- वह मेरे गुरू कभी थे ही नहीं - dinesh chandra yadav

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से ही शरद यादव राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यहां की लड़ाई बहुत कांटे की मानी जा रही है क्योंकि पप्पू यादव ने भी यहां अपनी दावेदारी ठोक रखी है

दिनेश चंद्र यादव

By

Published : Mar 29, 2019, 7:53 PM IST

मधेपुरा: मधेपुरा लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद जेडीयू उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव ने जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने शरद यादव पर जमकर निशाना साधा. दिनेशचंद्र की जनसभा में हजारों की तादाद में भीड़ पहुंची थी.

विकास के मुद्दे पर वोट का दावा
यहां दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि वे विकास के मुद्दे पर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकास कार्य के आधार पर क्षेत्र की जनता एनडीए के पक्ष में एकजूट है.

मंच पर बैठे दिनेश चंद्र यादव

शरद यादव पर निशाना
शरद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शरद यादव कभी हमारे राजनीतिक गुरु थे ही नहीं. उन्होंने कहा कि एनडीए उम्मीदवार की जीत पक्की है, चाहे विपक्ष के लोग कितना भी क्यों न चिल्ला लें. एक भी वोट यूपीए गठबंधन के किसी दल को मिलने वाला नहीं है.

मधेपुरा में कांटे की टक्कर
बता दें कि मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से ही शरद यादव राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यहां की लड़ाई बहुत कांटे की मानी जा रही है क्योंकि पप्पू यादव ने भी यहां अपनी दावेदारी ठोक रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details