बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhepura पहुंचे सारण MP राजीव प्रताप रूडी, जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध में दिखाया काला झंडा - Vision Agenda Bihar 2025

मधेपुरा में विजन एजेंडा बिहार 2025 कार्यक्रम में सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जाप प्रमुख का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला. सारण सांसद का जाप कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और उन्हें काला झंडा दिखाया. पढ़ें पूरी खबर.

madhepura
madhepura

By

Published : May 18, 2023, 10:38 PM IST

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में गुरुवार को सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी (Saran MP Rajeev Pratap Rudy) पहुंचे. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में विजन बिहार एजेंडा 2025 कार्यक्रम (Vision Agenda Bihar 2025) में शामिल हुए. वहीं, जाप कार्यकर्ताओं ने सारण सांसद को काला झंडा दिखाकर विरोध किया.सांसद के काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने नारेबाजी करने वाले को पकड़ने के लिए खदेड़ा तो सभी मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें- Rajiv Pratap Rudy: जून में पूरा होगा नेशनल हाइवे-19 का काम, दिशा समिति की बैठक में कार्यों पर हुई समीक्षा

जाप कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा: इधर, जाप के नेताओं ने सारण सांसद का विरोध किया और काला झंडा दिखाया. जाप नेताओं ने बताया कि कोरोना जेसे प्रलयकारी महामारी के समय लोग मर रहे थे, बिहार के गरीब लोग एंबुलेस के अभाव में अपने बीमार परिजनों को अस्पताल तक नहीं ले जा पा रहे थे. लाश को साइकिल और गोद में उठाने पर मजबूर थे. पूरा बिहार एंबुलेस के लिए त्राहिमाम कर रहा था लेकिन भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के द्वारा तीस से ज्यादा एंबुलेंस छुपाकर अपने घर में रखे हुए थे. जिसका खुलासा पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया था.

जाप नेताओं ने एमपी पर बोला हमला: जाप नेताओं ने बताया कि कोरोना जेसे प्रलयकारी महामारी के समय लोग मर रहे थे, बिहार के गरीब लोग एंबुलेस के अभाव में अपने बीमार परिजनों को अस्पताल तक नहीं ले जा पा रहे थे. लाश को साइकिल और गोद में उठाने पर मजबूर थे. पूरा बिहार एंबुलेस के लिए त्राहिमाम कर रहा था लेकिन भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के द्वारा तीस से ज्यादा एंबुलेंस छुपाकर अपने घर में रखे हुए थे. जिसका खुलासा पूर्व सांसद पप्पू यादव ने किया था.

विजन एजेंडा बिहार 2025 कार्यक्रम में सारण सांसद: कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने राजीव प्रताप रूडी का चांदी का मुकुट और मखाना का माला पहना कर स्वागत किया. कार्यक्रम के शुरूआत में विजन 2025 पर बनी डॉक्यूमेंट को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. वहीं लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रूढ़ी ने कहा कि आज बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, लेकिन यहां के मेहनती लोग पलायन करके देश का निर्माण कर रहे हैं. यदि इस श्रम का उपयोग सही से होता तो आज बिहार देश का विकसित राज्य कहलाता.

"बिहार के नेता पिछड़ा को अगड़ा नहीं अति पिछड़ा बनाने का नीति बनाते हैं. बिहार के पिछड़ेपन के लिए जो लोग जिम्मेवार हैं, वो लोग आज भी बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा गरीबी से मरने वाले लोग बिहार के होते हैं और बिहार में भी मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णियां, किशनगंज आदि जिले के लोग होते हैं. आप 500 किलोमीटर का बिहार में सफर कर लीजिए. लेकिन आपको एक भी फैक्ट्री नहीं मिलेगी. यहां के नेताओं ने एक फैक्ट्री जरूर बना दिया है और वो फैक्ट्री है मजदूर फैक्ट्री."- राजीव प्रताप रूढ़ी, बीजेपी सांसद, सारण

पप्पू यादव पर बोला जोरदार हमला: पूर्व मंत्री सह सारण सांसद ने अपने संबोधन भाषण में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का नाम लिए बिना कहा कि मधेपुरा के तथाकथित कुछ लोग हैं, जो अपने यहां राजनैतिक कैरियर बर्बाद कर विधान सभा चुनाव भी नहीं जीत पाते हैं और छपरा जाकर मेरे पीछे पड़े रहते हैं. मेरा विरोध करते हैं. मैं कहता हूं राजीव प्रताप रूढ़ी के पीछे मत पड़ो, नहीं तो एक शाल के लिए अंदर चले जाओगे और पीड़ा होगी. पत्रकारों ने जब सांसद से सवाल किया इस पिछड़ेपन के लिए क्या केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है. तो वे सवाल को टाल कर आगे बढ़ते हुए कहा कि इन सवाल का भी जवाब ढूंढा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details