बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा पहुंचा JNU विवाद, JAP की छात्र इकाई ने पीएम मोदी का फूंका पुतला - मधेपुरा पहुंचा JNU विवाद

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के विवाद में पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए बल प्रयोग किया. इसके विरोध में जन अधिकार पार्टी की छात्र इकाई ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया.

JAP की छात्र इकाई ने किया पीएम मोदी का पुतला दहन

By

Published : Nov 20, 2019, 7:27 PM IST

मधेपुरा: जेएनयू में छात्रों और केंद्र सरकार के बीच हुए विवाद का असर अब प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को जिले की जन अधिकार पार्टी की छात्र इकाई ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया.

जेएनयू विवाद में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल पिछले कुछ दिनों से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से फीस बढ़ोतरी के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए बल प्रयोग किया था. इसे लेकर कई राजनीतिक संगठन छात्रों के पक्ष में खड़े होते दिख रहे हैं. मधेपुरा में दर्जनों छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.

मधेपुरा पहुंचा JNU विवाद

'कार्रवाई को पुरजोर विरोध करते हैं'
विरोध प्रदर्शन कर रहे जाप नेता मुरारी कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार और पुलिस ने छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. जन अधिकार पार्टी छात्राओं के साथ अभद्रता करने वाली पुलिस और सरकार का पुरजोर विरोध करती हैं. अगर छात्रों के लिए हमें जेएनयू तक जाना पड़े तो हम दिल्ली तक जाकर सरकार का विरोध करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details