बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, चौक-चौराहों और स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा

एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के गंभीर प्रभाव को रोकने के लिए आम लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. सुबह से ही लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. वही अनावश्यक तरीके से घूमने वाले लोगों को भी पुलिस बाहर ना निकलने की सलाह दे रही है.

janata curfew impact in madhepura
janata curfew impact in madhepura

By

Published : Mar 22, 2020, 4:43 PM IST

मधेपुरा: जनता कर्फ्यू का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है. सुबह से ही जिले के बी.एन मंडल चौक, कर्पूरी चौक, कॉलेज चौक पर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. आम दिनों में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर दिखने वाली लोगों की भारी भीड़ नदारद दिखी. पूरे जिले की रफ्तार थम सी गई है. सभी दुकाने तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई हैं. पुलिस प्रशासन भी अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों को बाहर ना निकलने की सलाह दे रही है.

लगातार आम लोगों को किया जा रहा जागरूक
एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के गंभीर प्रभाव को रोकने के लिए आम लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. सुबह से ही लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे हैं. वही अनावश्यक तरीके से घूमने वाले लोगों को भी पुलिस बाहर ना निकलने की सलाह दे रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना में मौत से सहमे लोग
दरअसल पटना में कोरोना वायरस के मरीज की मौत के बाद से बिहार की जनता भी काफी सहम गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे लोग अब कोरोना से डर के साए में जीने को मजबूर हो रहे हैं. पीएम मोदी की अपील के बाद आम जनता की सजगता ने कोरोना को हराने की ठान ली है. लोगों में इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने की एक सराहनीय कोशिश देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details