मधेपुरा: जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचामुक्त माहौल में शुरू हो गई है. यहां 38 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं, जिसमें 29 मधेपुरा अनुमंडल मुख्यालय में अवस्थित है, जबकि 9 परीक्षा केंद्र उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में भी बनाए गए हैं. इस बार मधेपुरा जिले में 33,415 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
एसडीएम नीरज कुमार और एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि परीक्षा नियत समय पर शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी वीक्षक या कर्मी कदाचार करवाते पकड़े जाते हैं, तो उनके ऊपर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.