मधेपुरा: जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाय था. इस खबर का असर अब देखने को मिल रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति में इजाफा हुआ है. साथ ही अस्पताल प्रबंधन भी इस मुद्दे को लेकर सख्त हो गया है.
जिले के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की तैनाती मधेपुरा सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में की गई थी. जिससे मरीजों को इलाज में बेहतर सुविधा मिल सके. लेकिन पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों की अनुपस्थिति से सदर अस्पताल में चिकित्सा सेवा प्रभावित हो रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन इसको लेकर सख्त हो गया है.