मधेपुरा: सदर सदर थाना क्षेत्र के बेल्हा घाट के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के कई सदस्यों को जमकर पीट दिया. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
मधेपुरा: बदमाशों ने एक ही परिवार के कई सदस्यों को जमकर पीटा, मुखिया के भांजा पर आरोप - Many members of the same family were fiercely beaten
मारपीट में घायल नवनीत कुमार ने बताया कि वह रात में अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था तभी नशे की हालत में वर्तमान मुखिया का भांजा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा.
![मधेपुरा: बदमाशों ने एक ही परिवार के कई सदस्यों को जमकर पीटा, मुखिया के भांजा पर आरोप मधेपुरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6127950-thumbnail-3x2-madh.jpg)
घर वाले बचाव में आए आगे
वहीं, मारपीट में घायल नवनीत कुमार ने बताया कि वह रात में अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था तभी नशे की हालत में वर्तमान मुखिया का भांजा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा. जिसके बाद उसके घर वाले उसका बचाव करने आए.
'संबंधित लोगों पर की जाएगी कार्रवाई'
साथ ही नवनीत ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने उसके घर के सदस्यों को भी जमकर पीट दिया. वहीं, मामले में एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि अब तक किसी भी पक्ष से हमें आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.