बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: अनाधिकृत जगह पर लगाई गई थी मूर्ति, प्रशासन ने मंदिर में कराया शिफ्ट - मधेपुरा मंडल कारा

लोगों ने डीएम और एसपी आवास के रास्ते में प्रतिमा की पूजा करनी शुरू कर दी थी. वहां मंदिर बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. लेकिन प्रशासन का कहना था कि प्रतिमा को अनाधिकृत रूप से सड़क के किनारे स्थापित किया गया था, जिस पर उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी.

idol of lord hanuman placed in a temple at madhepura jail
अनधिकृत तरीके से गंदी जगह पर रखी हुई हनुमान जी की मूर्ति

By

Published : Nov 27, 2019, 2:48 PM IST

मधेपुरा: जिले के समाहरणालय से डीएम और एसपी आवास की ओर जाने वाले रास्ते में कुछ लोगों ने अतिक्रमण करते हुए बजरंगबली की प्रतिमा स्थपित कर दी थी. स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रतिमा को वहां से उठा कर मधेपुरा मंडल कारा में बने मंदिर में स्थापित कर दिया.


लोगों ने डीएम और एसपी आवास के रास्ते में प्रतिमा की पूजा करनी शुरू कर दी थी. साथ ही वहां मंदिर बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. लेकिन प्रशासन का कहना था कि प्रतिमा को अनाधिकृत रूप से सड़क के किनारे स्थापित किया गया था. जिस पर उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी.

प्रशासन ने की कार्रवाई करते हुए हनुमान जी की मूर्ति को फिर से स्थापित किया

कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति को किया लाया गया मंडल कारा
पूरा मामला बजरंगबली की मूर्ति से जुड़ा है, जिसे सड़क किनारे रखा गया था. मूर्ति को मधेपुरा मंडल कारा लाते वक्त प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा बरती. ऐसे में मूर्ति को नगर परिषद और प्रशासन के अधिकारी मंडल कारा परिसर लेकर पहुंचे. इस दौरान अंचलाधिकारी विरेंद्र कुमार झा भी गाड़ी में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः बिहार में शराब की होम डिलीवरी की बात वही करते हैं, जो घर में बैठकर पीते हैं : नीतीश

'गंदी जगह पर रखी हुई थी मूर्ति'
अंचलाधिकारी विरेंद्र कुमार झा ने बताया कि लोगों ने मूर्ति को अनाधिकृत तरीके से गंदी जगह पर रखी थी. इसलिए उन्हें इस पर कार्रवाई करते हुए मूर्ति को सही जगह लाक स्थापित किया. यहां सही तरीके से उनकी पूजा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details