मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिला में एक दंपती की हत्या (Couple Murdered in Madhepura) से सनसनी फैल गयी है. गर्भवती पत्नी का शव सदर पंचायत के वार्ड नम्बर 01 स्थित घर के अंदर जमीन पर पड़ा हुआ था, वहीं पति का शव घर से 2 किलोमीटर की दूर पर वार्ड नं 11 में बड़ी नहर के किनारे फेंका पड़ा हुआ था. मामला मधेपुरा सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना (Gamharia Police Station of Madhepura) क्षेत्र का है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें- गया: पेड़ से लटका मिला युवक और महिला का शव, हत्या की आशंका
घर के सभी लोग बाहरःफिलहाल हत्या क्यों और कैसे हुई इस सम्बन्ध में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि दोनों की शादी एक-डेढ़ साल पहले ही हुई थी और महिला सात माह की गर्भवती भी थी. महिला का नाम बंदना कुमारी है, जबकि उसके पति का नाम विकाश राय उर्फ बिक्कू बताया जा रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि परिवार में घटना के वक्त पति-पत्नी के अलावे कोई नहीं था. मृतक महिला की सास तीन दिन पहले अपने मायके गयी हुई थी. जबकि भैंसुर (पति के बड़े भाई) बाहर मजदूरी करते हैं और और मृतक की भाभी गांव में घटना के दिन नहीं थी.