बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा-बेरोजगारी के खिलाफ RLSP की मानव श्रृंखला, कहा- हमारी सरकार आई तो देंगे बेहतर व्यवस्था - मानव श्रृंखला

आरएलएसी नेता ने कहा कि हम लोग शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मानव कतार बानए हैं. यहां के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन, वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति लचर हो चुकी है. अगर हमारी सरकार आई तो हम जनता से यह वादा करते हैं कि यहां के लोगों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रोजगार मुहैया कराई जाएगी.

human chain of rlsp in bihar
human chain of rlsp in bihar

By

Published : Jan 25, 2020, 1:03 PM IST

पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आरएलएसपी ने बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी के खिलाफ कई जिलों में मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

मानव श्रृंखला में कतारबद्ध खड़े कार्यकर्ता

कर्पूरी ठाकुर को दी गई श्रद्धांजली
इस अवसर पर छपरा में आरएलएसपी कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने अपने विद्यालय के सामने खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाई. इस श्रृंखला में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य लोगों भी शामिल हुए.

मानव श्रृंखला में शामिल लोग

बेरोजगारी से परेशान युवा
इस दौरान आरएलएसी नेता ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. इस कारण हम सभी अपने नेता उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का आयोजन कर इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोग बेरोजगारी से परेशान है. यहां किसी प्रकार का उद्योग नहीं है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवा पलायन कर रहे हैं.

मानव श्रृंखला के समर्थन में पोस्टर लिए छात्र

मोतिहारी में भी बनाई गई मानव श्रृंखला
मोतिहारी में भी आरएलएसपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ता, स्थानीय निवासी और स्कूली बच्चों ने पार्टी के समर्थन में कतारबद्ध होकर इसका समर्थन किया.

स्कूली बच्चो ने बनाई मानव श्रृंखला

मधेपूरा में भी RLSP को मिला समर्थन
मधेपुरा में भी आरएलएसपी कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ मानव श्रृंखला का निर्माण किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि हम लोग शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर मानव कतार बनाए हुए हैं. यहां के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन, वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था की स्थिति लचर हो चुकी है. अगर हमारी सरकार आई तो हम जनता से यह वादा करते हैं कि यहां के लोगों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था और रोजगार मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details