मधेपुरा: जिले में मौसम खराब होने के बावजूद लोगों ने ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनाई. मानव श्रृंखला में जिला प्रशासन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. साथ ही जिले के लोगों ने भी सहयोग किया. वहीं, मानव श्रृंखला के दौरान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने लगातार निरीक्षण किया. बता दें कि जल जीवन हरियाली को बचाने और दहेज प्रथा, शराबबंदी जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए बिहार सरकार की ओर से पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाई गई.
मधेपुरा: खराब मौसम से भी नहीं टूटा हौसला, बनाई गई ऐतिहासिक मानव श्रृंखला - राज्य में मानव श्रृंखला बनाई गई
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि खराब मौसम होने के बावजूद भी लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर मानव श्रृंखला में सहयोग किया, ये काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सामाजिक कुरीतियों को हटाने के लिए सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि सभी को मिलकर आगे भी काम करना होगा.
मौसम खराब होने के बावजूद लोगों ने दिया साथ
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि खराब मौसम होने के बावजूद भी लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर मानव श्रृंखला में सहयोग किया, ये काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सामाजिक कुरीतियों को हटाने के लिए सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि सभी को मिलकर आगे भी काम करना होगा.
4 करोड़ लोग हुए शामिल
बता दें कि सुबह से ही जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है. लेकिन मानव श्रृंखला में सहयोग करने के लिए लोग अपने घर से बाहर निकले. पूरे बिहार में 16,351 किमी लंबाई की मानव श्रृंखला बनाई गई, जिसमें 5,052 किमी मुख्य मार्ग की लंबाई और 11,299 किमी उपमार्ग की लंबाई थी .. दो हजार प्रति किलोमीटर की दर से लगभग 4 करोड़ लोग शामिल हुए.