बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhepura News: भूमि विवाद में 3 दुकानें और 20 घर स्वाहा - मधेपुरा में गोलीबारी

मधेपुरा (Madhepura) में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर और दुकान में आग लगा दी. जिसकी वजह से तीन दुकानें और बीस घर जलकर राख हो गये.

land dispute in madhepura
land dispute in madhepura

By

Published : Jun 8, 2021, 4:53 PM IST

मधेपुरा: जिले के कुमारखंड थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर भूमि विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर और दुकान को आग के हवाले कर दिया. जिसमें तीन दुकानें और बीस घर जलकर राख हो गये.

ये भी पढ़ें:अनलॉक हुआ बिहार पर जारी रहेंगी ये पाबंदियां, जानें कहां मिली कितनी छूट

दो पक्षों में मारपीट
सिकरहटी में बेचन मंडल और गिरिजेश सिंह के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. 7 जून को सुबह में जलावन रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों ओर से दो महिलाएं समेत चार व्यक्ति घायल हो गये. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया.

घर पर किया हमला
मारपीट की घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की. एक व्यक्ति को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावे घटना के बाद चौकीदार को भी गांव में तैनात कर दिया गया.

सोमवार की मध्य रात्रि में 2 बजे के आस-पास गिरिजेश सिंह ने गुट बनाकर अपराधियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष बेचन मंडल के घर पर हमला कर दिया और दुकान सहित घरों में आग लगा दी.

लाखों रुपये का सामान जलकर राख
आग के कारण तीन दुकानें सहित बीस घर जलकर राख हो गये. घर में सो रहे लोग किसी तरह खिड़की तोड़कर जान बचाने में कामयाब हुए. जबकि घर में रखे लाखों रुपये का सामान और वहां प्रतिनियुक्त चौकीदार की मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवार के घर में लड़की की शादी होने वाली थी. जिसके लिए खरीदे गये सभी सामान भी जलकर राख हो गये.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
पीड़ित परिवार ने बताया कि किराना दुकान और कपड़े की दुकान से परिवार चलता था. अब कुछ भी नहीं बचा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीण और पीड़ित परिवार कुमारखंड मुख्य सड़क को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

घटनास्थल पर पहुंचे सदर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार जाम खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details