मधेपुरा: जिले के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में होने वाले तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है. इसमें राज्यपाल फागू चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद होकर 21 छात्रों को उपाधि और गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. वहीं, इस समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है.
मधेपुरा: BNMU के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल फागू चौहान - विश्व विद्यालय प्रशासन
बता दें कि आगामी 17 दिसंबर को राज्यपाल फागू चौहान मधेपुरा पहुंचेंगे. इसको लेकर दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. पूरा विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन इस समारोह को सफल बनाने में जुटा है.
तैयारियों का लिया जायजा
बता दें कि आगामी 17 दिसंबर को राज्यपाल फागू चौहान मधेपुरा पहुंचेंगे. इसको लेकर दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. पूरा विश्व विद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन इस समारोह को सफल बनाने में जुटा है. साथ ही मंच पर मधुबनी पेंटिंग को मुख्य रूप से जगह दी गई है. वहीं, कुलपति ने दीक्षांत समारोह से संबंधित प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया.
'उत्साहित है छात्र'
इस दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि छात्रों के परिजनों के लिए इस दीक्षांत समारोह में प्रवेश की व्यवस्था ना होने की वजह से कुछ छात्रों में निराशा भी देखने को मिल रही है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अवध किशोर राय ने कहा के दीक्षांत समारोह की तैयारियां व्यवस्थित है. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच काफी उत्साह है.