बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाना बनने में हुई देरी तो युवती ने लगा दी नदी में छलांग - girl jumped into the river in madhepura

खाना बनने में देरी होने पर गुस्साई युवती ने नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने उसे कूदता हुआ देखा तो बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. SDRF की मोटरबोट उसके शव को बरामद करने में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर-

मधेपुरा में पुल से युवती ने लगाई छलांग
मधेपुरा में पुल से युवती ने लगाई छलांग

By

Published : Aug 28, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 3:32 PM IST

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा (Madhepura) में हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. घर में खाना देर से बनने पर गुस्साई युवती ने नदी में छलांग लगा दी. अभी तक युवती की बॉडी बरामद नहीं हुई. SDRF की 2 मोटरबोट युवती की तलाश कर रही है. खबर लिखे जाने तक उसकी डेडबॉडी नहीं मिल सकी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मधेपुरा में बंदूक बदल-बदल कर होती रही ठांय-ठांय

नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 के रहने वाले राजेश महतो की बेटी जूही कुमारी ने इसलिए नदी में छलांग लगा दी क्योंकि उसके घर में खाना बनने में देरी हो गई. इस बात से गुस्साई लड़की ने डीएम आवास से चंद कदम की दूरी पर पुल से नदी में कूद गई. मोटरबोट से 23 साल के जूही कुमारी के शव की तलाश किया जा रहा है.

देखें वीडियो.

खाने को लेकर ये सब हुआ है. खाना नहीं बना था, लेट से बना था उसी गुस्सा में उसने यहां आकर छलांग लगा दी- चंदन कुमार, युवती का भाई

लड़की जब पुल से छलांग लगा रही थी स्थानीय लोग पुल की और दौड़े. आस पास के लोगों ने जान जोखिम में डालकर प्रयास भी किया लेकिन युवती का पता नहीं चल सका. युवती के भाई ने बताया कि रात में खाना बनाने में देर हो गई थी. इसी बात को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई थी. इसके बाद जूही काफी गुस्से में थी. चुपके से वो घर से निकल पुल पर आई. जब तक किसी को भनक लगती वो पुल से छलांग लगा चुकी थी.

Last Updated : Aug 28, 2021, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details