बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान करंट लगने से 4 मजदूरों की मौत - मधेपुरा में करंट लगने से चार की मौत

मधेपुरा में सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक सड़क जामकर हंगामा किया.

बिजली का करंट लगा
बिजली का करंट लगा

By

Published : Sep 4, 2021, 6:15 PM IST

मधेपुराःबिहार के मधेपुरा (Madhepura News) जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधमा पंचायत स्थित छिंदवाड़ा गांव (Chhindwara Village) में चार लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य में जुटे थे. तभी करंट लगने से उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- PMCH के निर्माण कार्य में लगे मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया. सभी लोग उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. कई लोगों का यह भी आरोप है कि 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है.

जानकारी मिली है कि छिंदवाड़ा गांव में शौचालय का निर्माण किया जा रहा था. शटरिंग खोलने के दौरान यह हादसा हो गया. घटनास्थल पर प्रशासन के देर से पहुंचने से लोग आक्रोशित थे. मृतकों में महेश्वर मंडल (40 वर्ष), नीतीश मेहरा (35 वर्ष), अबल मेहरा (31 वर्ष) और दीनानाथ कुमार (21 वर्ष) शामिल हैं.

अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें- पावर सब ग्रिड के सुरक्षा गार्ड की करंट से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details