मधेपुराःबिहार के मधेपुरा (Madhepura News) जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधमा पंचायत स्थित छिंदवाड़ा गांव (Chhindwara Village) में चार लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य में जुटे थे. तभी करंट लगने से उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- PMCH के निर्माण कार्य में लगे मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया. सभी लोग उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. कई लोगों का यह भी आरोप है कि 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है.