मधेपुराःबिहार के मधेपुरा जिले में 150 लोगफूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning In Madhepura) के शिकार हो गये हैं. सभी पीड़ितों ने सोमवार की रात मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में एक शादी समरोह में एक साथ भोज खाया था. फिलहाल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 35 मरीज भर्ती हैं. जबकि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 90 लोग भर्ती कराये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में 2000 लोगों आमंत्रित थे. मरीजों की बड़ी संख्या के कारण अस्पतालों में बेड़ कम पड़ गए हैं. अस्पताल में एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को रख कर इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-अरवल में फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 15 लोग, 2 की मौत... मेले में खाना खाने से पड़े बीमार
"खराब भोजन की वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई है. उल्टी दस्त चक्कर आना और बुखार की समस्या देखी जा रही है जिसका समुचित इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है. "- डॉ केके दास, चिकित्सक