मधेपुराः जिले के गम्हरिया बाजार में भूमि विवाद में घर में घुसकरमारपीट की गई. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः आपसी विवाद में दो गुटों में हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर
घायलों में 20 वर्षीय ललटू कुमार, 50 वर्षाय रेखा देवी, 40 वर्षाय सुरेश यादव, 52 वर्षीय शिवनंदन यादव और 22 वर्षीय संजीव कुमार शामिल हैं.
'गांव के ही जवाहर यादव मेरे घर और जमीन पर कब्जा करना चाहता है. हम लोग लगातार इसका विरोध करते रहे हैं. शुक्रवार सुबह वह कुछ लोगों के साथ मेरे घर में आकर हमारे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगा. प्रशासन को फोन करने के बाद भी पुलिस नहीं आई.' - ललटू कुमार, पीड़ित