मधेपुरा :बिहार के मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भिरखी में एक गैरेज में अचानक आग लग गई. इस दौरान दुकान में रखा सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी (Panic due to cylinder explosion in Madhepura) मच गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. तब तक आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गैरेज और एक घर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में 7 लाख का नुकसान हुआ. घटना के बाद अग्नि पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें पूरी खबर... मधेपुरा में तीन युवक हथियार के साथ गिरफ्तार, अपराधिक घटना को अंजाम देने की थी साजिश
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना :गैरेज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि आग क्यों और कैसे लगा यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. अगलगी की घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के करीब अचानक दुकान से आग की लपटें दिखाई दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें इतनी तेज थी पूरी तरह से दुकान और घर को अपने आगोश में समा लिया.