बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के खिलाफ FIR दर्ज, न्यायालय के सरकारी होर्डिंग पर पोस्टर लगाने का आरोप - सांसद रंजीत रंजन पर मधेपुरा सदर थाना में एफआईआर दर्ज

मधेपुरा में राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Rajya Sabha MP Ranjit Ranjan) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रंजीत रंजन पर न्यायालय परिसर में लगे न्यायालय से संबंधित सरकारी होर्डिंग पर अपना पोस्टर लगाने का आरोप है. देखें वीडियो..

रंजीत रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रंजीत रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : Jun 7, 2022, 4:26 PM IST

मधेपुरा:छातीसगढ़ से नव निर्वाचित कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन पर मधेपुरा सदर थाना में एफआईआर दर्ज (FIR Registered Against MP Ranjit Ranjan In Madhepura) किया गया है. उनपर न्यायालय से जुड़ी प्रचार-प्रसार के पोस्टर पर राजनीतिक दल का पोस्टर लगाकर ढकने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Elections 2022: छत्तीसगढ़ में दोनों राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

सांसद रंजीत रंजन के खिलाफ मामला दर्ज: मामले की पुष्टि करते हुए मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक राजकुमार पासवान के द्वारा लिखित शिकायत कि गई थी. जिसमें लिखा गया कि '4 जून 2022 के सुबह 6 बजे में कार्यालय के अंदर जहां विधिक सेवा प्राधिकार का न्यायालय से जुड़ी प्रचार प्रसार हेतु सरकारी होर्डिंग लगा था. उस पर राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन का पोस्टर लगा हुआ है और जब आस पास के लोगों से पता किया तो पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति ने कहा कि वे राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन और समाजसेवी बिमल किशोर गौतम उर्फ ललटू के कहने पर पोस्टर लगा रहा है.'

मामले की जांच में जुटी पुलिस: एसपी ने कहा कि उन्होंने यह भी लिखा है कि इससे पूर्व भी कार्यालय के अंदर और बाहर दीवार पर कई बार राजनीतिक दल के कार्यकर्त्ता पोस्टर लगा दिया था, जिसे हटाने में परेशानी हुई थी. जिससे विभागीय कार्य करने में बाधा उत्पन्न हुआ था. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसी शिकायत पर राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन, समाजसेवी बिमल किशोर गौतम उर्फ ललटू सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.

कौन हैं रंजीत रंजन: कांग्रेस नेता रंजीत रंजन बिहार की हैं. वह पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं. रंजीत रंजन खुद भी तीन बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार 2022 से छत्तसीगढ़ से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनीं गईं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details