मधेपुरा:जमीन विवाद (Land Dispute) में एक पिता इतना बेरहम हो गया कि उसने अपने बेटे को खूंटे में बांधकर बेरहमी से पीटा. इलाज के तीसरे दिन उसकी मौत (Beaten to Death) हो गई. मृतक की पत्नी का अब रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
मामला मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित भर्राही ओपी के राजपुर का है. आरोप है कि इसी वार्ड संख्या 12 के निवासी मो. रब्बान की अपने पिता मो. मस्तान से जमीन का विवाद था. दोनों में कहासुनी हो गई. मृतक रब्बान को उसके पिता ने पकड़कर खूंटे से बांध दिया.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा: शादी समारोह में युवक का तमंचे पर डिस्को, डांस का वीडियो हुआ वायरल
मृतक की पत्नी ने बताया कि मचान पर बैठने को लेकर बहस हुई थी. उसके पति राजमिस्त्री का काम करते थे. जैसे ही वो काम से लौटकर आए और मचान पर बैठे कहासुनी शुरू हो गई. पिता ने पकड़कर खूंटे से बांध दिया. मृतक रब्बान के भाई और भाभी ने पीटना शुरू किया. उसके पति को तब तक पीटा जब तक वो अचेत नहीं हो गया.