मधेपुरा:भारत एक कृषि प्रधान देश है. जहां वर्षों से किसान परंपरागत तरीके से खेती करते आ रहे हैं. लेकिन अब मधेपुरा जिले के किसान फसलों की बेहतर पैदावार के लिए सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से अपनी किस्मत चमकाने में लगे हैं. बता दें कि कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई पर 90 प्रतिशत और स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम पर 75 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिया जाएगा.
मधेपुरा: इस सिंचाई से चमकेगी किसानों की किस्मत, 90 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान - ड्रिप सिंचाई एक उत्तम सिंचाई प्रक्रिया
प्रखंड उद्यान अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस सिंचाई प्रक्रिया के माध्यम से अधिक उपज होने के साथ-साथ 60 प्रतिशत तक पानी की बचत हो सकेगी. सिंचाई प्रक्रिया के तहत पपीता, केला,आम,लीची,आलू,प्याज आदि फसलों की सिंचाई की जा सकेगी.
सिंचाई सिस्टम पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान
गौरतलब है कि मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के रानी पट्टी गांव के किसान अब सरकारी मदद से सूक्ष्म सिंचाई प्रक्रिया को अपनाकर खेती कर रहे हैं. बता दें कि कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई पर 90 प्रतिशत और स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम पर 75 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिया जाएगा. प्रखंड उद्यान अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस सिंचाई प्रक्रिया के माध्यम से अधिक उपज होने के साथ-साथ 60 प्रतिशत तक पानी की बचत हो सकेगी. सिंचाई प्रक्रिया के तहत पपीता, केला, आम, लीची, आलू और प्याज आदि फसलों की सिंचाई की जा सकेगी.
फसल उत्पादन में फायदे की उम्मीद
किसान नवल किशोर सिंह ने बताया कि ड्रिप सिंचाई एक उत्तम सिंचाई प्रक्रिया है. इस सिंचाई के माध्यम से फसल उत्पादन में फायदे की उम्मीद है. यही सोचकर हमने पहली बार इसका प्रयोग किया है. हमारे जरिए अभी 1 एकड़ में इसका प्रयोग किया जा रहा है. उत्पादन में लाभ होने पर गांव के साथ ही पूरे प्रखंड स्तर पर इस सिंचाई योजना का लाभ किसान ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि किसान डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.