मधेपुरा: जिले में इस बार प्रकृति की मार ने धान के किसानों की कमरतोड़ कर रख दी है. इस बार धान की फसल में बाली में दाना नहीं आने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. उल्लेखनीय बात यह है कि इस तरह की समस्या कोई एक गांव के किसानों के साथ नहीं हुई है. यह संपूर्ण जिले के किसानों की है.
धान की बालियों में दाने नहीं आने से किसान परेशान
मधेपुरा जिले के 170 पंचायतों में से एक दर्जन पंचायत को छोड़ कर बांकी सभी पंचायतों में धान के बाली में दाना नहीं आया है. पीड़ित किसानों का कहना है कि समय पर धान की फसल लगाये थे. खेत में फसल भी अच्छी लगी थी, लेकिन जब तैयार धान के फसल को काटने पहुंचा तब पता चला कि उनके फसल की बाली में दाना नहीं हैं.