बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः उत्पाद विभाग ने 1 हजार 560 लीटर अवैध शराब किया नष्ट

एसडीएम वृंदा लाल ने कहा कि जब्त किए गए शराब को नष्ट कर दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि आगे भी विभाग की तरफ से शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की जाएगी.

अवैध शराब को किया गया नष्ट

By

Published : Oct 11, 2019, 8:32 PM IST

मधेपुरःजिले में बीते दिनों त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्पाद विभाग की टीम की तरफ से विभिन्न जगहों से शराब माफियाओं पर नकेल कसा गया. जिसमें तकरीबन 1560 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किया गया था. जिसके बाद उत्पाद विभाग कार्यालय में एसडीएम, एसडीपीओ और उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में उसे नष्ट किया गया.

1560 लीटर शराब किया गया बरामद
बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. लेकिन शराब माफिया आए दिन शराब तस्करी के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जुगाड़ में लगे रहते है. जहां एक तरफ बिहार में शराब की तस्करी के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से अवैध तरीके से शराब मंगाई जाती है. वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर कच्ची शराब को बनाने जैसे मामले भी सामने आते रहते हैं. जिस पर बीते दिनों में दुर्गा पूजा और आने वाले त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीम की तरफ से शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कार्रवाई की गयी.

उत्पाद विभाग ने 1560 लीटर अवैध शराब किया नष्ट

शराब को किया गया नष्ट
वहीं, जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर लगभग 1560 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब जब्त किया गया. जब्त किए गए शराब को उत्पाद विभाग कार्यालय में एसडीएम वृंदा लाल, एसडीपीओ वसी अहमद और उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी के नेतृत्व में नष्ट किया गया. ताकि शराब तस्करी जैसे मामलों पर अंकुश लगाई जा सके.

एसडीएम वृंदा लाल

शराब तस्करी को रोकने के लिए की जाएगी छापेमारी
वहीं इस पूरे मामले पर एसडीएम वृंदा लाल ने कहा कि जब्त किए गए शराब को नष्ट कर दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि आगे भी विभाग के तरफ से शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details