मधेपुरा: जिले में चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसको देखते हुए एसडीएम वृंदा लाल खुद नाले की साफ-सफाई करने के लिए सड़क पर उतर गए. जिसमें कई अन्य पुलिसकर्मी ने भी साफ-सफाई करने में उनका साथ दिया.
मधेपुरा में जलजमाव की समस्या, SDM ने खुद की नाला की सफाई - bihar news
एसडीएम वृंदा लाल ने कहा कि सभी बंद नाली को चालू किया जा रहा है. नाली चालू होते ही शहर से सभी पानी की निकासी हो जाएगी.
सफाई ना होने के चलते जलजमाव
बता दें कि पिछले चार दिनों से बारिश के चलते जिले में हुए जल जमाव के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. इसका मुख्य वजह यह था कि पिछले एक साल से शहर के नाली की सफाई नहीं कि जा रही थी. जिसके कारण बारिश का पानी किसी भी मुहल्ले से नहीं निकल पा रहा था. इसकी वजह से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था.
पंप सेट के सहारे पानी की निकासी
स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए मंगलवार की सुबह खुद मधेपुरा के एसडीएम सफाई कर्मी और कई अधिकारियों के साथ मुहल्ले के जाम पड़े नाली को साफ करने में जुट गए. पंप सेट के सहारे पानी की निकासी की जा रही. लोगों के लिए राहत की बात तो यह है कि आज सुबह से बारिश नहीं हो रही है. एसडीएम वृंदा लाल ने कहा कि सभी बंद नाली को चालू किया जा रहा है. नाली चालू होते ही शहर से सभी पानी की निकासी हो जाएगी.