बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः कोरोना से बचाव के लिए DM ने लगाई बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक - बंद किया गया बायोमेट्रिक मशीन

जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश के बाद सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

madhepura
madhepura

By

Published : Mar 21, 2020, 8:48 AM IST

मधेपुराः कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने कई एडवाइजरी जारी किया है. विभिन्न जिलों में इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक हाजिरी पर प्रतिबंध लगा दिया है.

उठाए जा रहे बचाव के लिए जरूरी कदम
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश के बाद सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ हीं प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है.

पेश है रिपोर्ट

बंद किया गया बायोमेट्रिक मशीन
डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. बहरहाल जिलाधिकारी के आदेश के बाद सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन को बंद कर दिया गया है. साथ ही कर्मी अब पुरानी पद्धति से उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details