बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू किया डोर-टू-डोर सैनिटाइजेशन - corona update

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने डोर-टू-डोर सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है. बता दें कि जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.

madhepura
madhepura

By

Published : Apr 23, 2020, 7:50 PM IST

मधेपुरा:पूरा विश्व इस वक्त कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से एहतियात भरे कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही सभी जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में जिले के नगर परिषद क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने दमकल की गाड़ियों से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया.

सभी वार्डों में करवाया जा सैनिटाइजेशन
सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे ठेकेदार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए नगर परिषद की तरफ से सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. हम लोग लगातार विभिन्न वार्डों में जाकर सैनिटाइजेशन कर रहे हैं ताकि लोग संक्रमित होने से बचें. हम लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपना काम कर रहे हैं.

डोर-टू-डोर सैनिटाइजेशन करते कर्मी

जिला प्रशासन सतर्क
बहरहाल, जिला प्रशासन की तरफ से डोर-टू-डोर सैनिटाइजेशन करने की पहल को लेकर आम लोग काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. जिले में अब तक एक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार एहतियात बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details