मधेपुराः जिले में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. यह 8 सूत्री मांगों को लेकर जिला शाखा मधेपुरा में किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में डीलर शामिल रहे.
मधेपुराः 8 सूत्री मांग को लेकर डीलर्स एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन
प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन करके सरकार से 8 सूत्री मांग की है. जिसमें केरल राज्य की तर्ज पर 30 हजार रुपये प्रति महीने के न्यूनतम वेतनमान दिए जाने के साथ बिहार के सभी पीडीएस विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की गई है.
एसोसिएशन की मांग
पीडीएस विक्रेता संघ के संयोजक नित्यानंद ठाकुर ने कहा कि सरकार केरल राज्य की तर्ज पर 30 हजार रुपये प्रति महीने के न्यूनतम वेतनमान दिए जाने की घोषणा करें. इसके साथ ही बिहार के सभी पीडीएस विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
डीलर्स एसोसिएशन सदस्य कुमारी हेमलता ने कहा की सरकार अगर उनकी 8 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है तो पूरे राज्य के डीलर्स एसोसिएशन 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर करेंगे.