बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: बंद बोरे में मिला एक महिला और दो बच्ची का शव, देखने उमड़ पड़ी भीड़ - Three dead bodies recovered in Madhepura

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में एक बोरे में बंद तीन लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

मधेपुरा में बोरे में बंद मिली तीन लाश
मधेपुरा में बोरे में बंद मिली तीन लाश

By

Published : Sep 5, 2021, 4:20 PM IST

मधेपुरा: बिहार (Bihar) के मधेपुरा (Madhepura) जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के चामगढ़ गांव के बाहर सड़क किनारे एक पुलिया के नीचे एक महिला और दो बच्ची का शव बोरे में बंदकर फेंका हुआ मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस (Madhepura Police) को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:बर्थडे पार्टी के बहाने घर बुलाकर दोस्त की हत्या, बोरे में बंद कर तालाब में फेंकी लाश

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह कुछ लोग मछली पकड़ने पुलिया के पास पहुंचे तो उनकी नजर वहां पड़ी बंद बोरे पर गयी. जिसके बाद लोगों ने बोरा को खोला तो उसमें से एक महिला और दो बच्ची का शव मिला. इसकी सूचना लोगों ने ग्रामीणों को दी. जहां से यह खबर इलाके में फैल गयी. आसपास के गांव से सैकड़ों लोग शव को देखने के लिये पुल के पास उमड़ पड़े, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की.

देखें ये वीडियो

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. महिला के कमर में ईंट की बोरी भी बंधी हुई पायी गयी. साथ ही उसके गर्दन में भी रस्सी बंधा पाया गया. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला और बच्ची की हत्या कहीं बाहर करके यहां पर बोरे में बंद कर फेंका गया है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:झाड़ी में मिली अर्धनग्न महिला की लाश, आसपास बिखरी मिली टूटी चूड़ियां, पहले दरिंदगी फिर हत्या!

ABOUT THE AUTHOR

...view details