मधेपुराः जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में युवती का शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मधेपुराः संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका - सदर अस्पताल
मधेपुरा में सोमवार को सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या कि आशंका जताई जा रही है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव
शव मिलने से इलाके में सनसनी
स्थानीय पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि पंप पर आए ग्राहक ने युवती का शव होने की बात बताई. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि शव को देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या कि आशंका जताई जा रही है.
नहीं हो पाई युवती की पहचान
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है.