बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूटने के बाद डकैत बोले- 'अगली बार से घर में ज्यादा रुपए रखना, नहीं तो हत्या कर देंगे' - etv news

मधेपुरा में डकैती में ज्यादा (Looted In Madhepura) माल नहीं मिलने पर डकैत नराजा हो गए और गृहस्वामी को धमाकते हुए बोले कि आगली बार घर में ज्याद माल रखना नहीं तो हत्या कर देंगे. घटना के बाद पूरा पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में डकैती
मधेपुरा में डकैती

By

Published : Sep 28, 2022, 9:29 PM IST

पटना:बिहार के मधेपुरा जिले में डकैतीका एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया (Dacoits Looted Jewelry And Cash In Madhepura) है. जहां डकैतों को घर में डकैती करने के दौरान कुछ नहीं मिला तो घरवालों को धमकाते हुए डैकतों ने कहा कि अब से घर में ज्यादा रुपए रखना, नहीं तो हत्या कर देंगे. इस बात को सुनकर पीड़ित घरवाले दहशत में हैं. घरवालों को कुछ समझ में नहीं रहा है कि अब क्या करें. वहीं इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-गया में पूरे परिवार को बंधक बनाकर भीषण डकैती

मधेपुरा में डकैती :मिली जानकारी के अनुसारबिहारीगंज बाजार में डकैतों ने इस कारनामे को अंजाम दिया. दरअसल एक अनाज कारोबारी के घर में देर रात 6 डकैत घुस आये. हथियारों से लैस डकैतों ने कारोबारी दिनेश कुमार भगत की पत्नी को हथियार की नोंक पर अपने काबू में कर लिया फिर घर में रखे करीब तीन लाख के गहने ले लिये.

डकैतों ने गृहस्वामी को धमकाया :डकैतों नेघर में करीब 22 हजार रूपये नगद थे उसे भी लूट लिया. लेकिन उनको मनमाफिक माल नहीं मिला. ऐसे में दिनेश भगत की पत्नी रीता देवी को हथियार की नोंक पर डकैतों ने धमकी दी, बोले की- 'हमें मोटा माल हाथ नहीं लगा है, अब से घर में ज्यादा रुपए रखना, नहीं तो हत्या कर देंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details