बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CSP केंद्र पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के छूटे पसीने - मधुबनी सीएसपी केंद्र में भीड़

मधेपुरा के सीएसपी केंद्र में पैसा निकालने को लेकर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी.

madhepura
madhepura

By

Published : Apr 16, 2020, 12:04 PM IST

मधेपुरा: सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर सरकार ने लॉक डाउन का निर्देश जारी किया है. इस निर्देश का पालन कराने में पूरा सिस्टम लगा हुआ है. लेकिन अब आम लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को दावत दे रहे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें मधेपुरा सीएसपी केंद्र से आई है.

दरअसल मधेपुरा जिले के सुखासन ग्राम पंचायत स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में पैसे की निकासी को लेकर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ देखी गई. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण लापरवाही के साथ एक-दूसरे से सटकर सटकर खड़े नजर आए.

सीएसपी में दिखी भारी भीड़

समाज के लिए खतरा बन रही भीड़
बता दें कि ग्राहक सेवा केंद्र एक मिनी बैंक है जहां पर ग्राहकों को बैंक से जुड़ी सुविधाएं प्रदान की जाती है. खासकर दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी. फिलहाल सरकार के द्वारा विधवा पेंशन और छात्रवृत्ति की राशि लाभुकों के खाते में भेजी गई है. जिसकी निकासी को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण केंद्र पर एकत्रित हो रहे हैं. हालांकि अब ग्राहक सेवा केंद्र पर उमड़ी ये भीड़ समाज के लिए खतरा बनती जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से महिला और पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस के जवान नाकाम हो रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'लोगों को समझाने में हो रही परेशानी'
ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान जावेद ने बताया कि हम लोग सुबह से ही लोगों को समझाने में लगे हैं. लेकिन महिलाओं में खासकर जागरुकता की कमी दिख रही है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. हम लोगों पर भी लगातार खतरा बना हुआ है. हालांकि जिला प्रशासन को ग्राहक सेवा केंद्र पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ लॉक डाउन के निर्देशों का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. क्योंकि अगर स्थिति इसी तरीके से रही तो सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश पर पानी फिर सकता है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details