मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा(Madhepura) जिले के भर्राही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अखबार विक्रेता मुकेश कुमार को गोली मार दी. मुकेश बुधमा हाट से घर लौट रहा था इसी दौरान उसपर हमला किया गया. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल (Sadar Hospital Madhepura) में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-जमीन के लिए खूनी खेल... पहले लाठी-डंडों से पीटा... भागने की कोशिश की तो गोलियों से भून डाला
भर्राही ओपी क्षेत्र के बुधमा हाट से भदौल स्थित अपने घर जा रहे मुकेश को शनिवार देर शाम अपराधियों ने गोली मारी. पीर बाबा मजार के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसपर हमला किया. एक युवक ने मुकेश की कनपट्टी में गोली मारी. वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग गए. गोली लगने से मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल मुकेश कुमार ने गोली मारने वाले युवकों में से दो की पहचान गांव के ही दीपेश कुमार और अभिमन्यु कुमार के रूप में की है. मुकेश ने बताया कि दीपेश बाइक पर अपने अन्य दो साथी के साथ आया था. उसने मुझे रोका और गाली गलौज करते हुए गोली मार दी. बता दें कि 3 जुलाई 2020 को मुकेश के चाचा की हत्या हुई थी. इस मामले में आरोपी युवक दीपेश कुमार के कई परिजनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था और उस कांड का सूचक मुकेश है.
"मुकेश बुधमा से आ रहा था. बुधमा और मदौल के बीच एक कब्रिस्तान है. उसके बगल में मुकेश को गोली मारी गई. मैं चांदनी चौक पर था. सूचना मिली तो मौके पर पहुंचा. मैंने देखा कि मुकेश को दो गोली लगी है. मैंने पूछा कि किसने गोली मारी तो मुकेश ने बताया कि तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर आए थे. उनलोगों ने गोली मारी. गोली लगने पर मुकेश पानी में गिर गया था. गोली चलाकर तीनों भाग गए थे कुछ देर बाद वापस लौटे. मुकेश ने धान के खेत में जाकर जान बचाई."- संतोष कुमार, मुकेश कुमार के परिजन
यह भी पढ़ें-बीड़ी नहीं देने पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, नाबालिग सहित तीन पकड़े गए
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999