बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में स्वर्ण कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना - बदमाशों ने एक स्वर्णकार को गोली मार दी

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी एसपी संजय कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

madhepura
मधेपुरा में स्वर्ण कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना

By

Published : Dec 9, 2019, 2:34 PM IST

मधेपुरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी पर हमला कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना से इलाके इलाके में दहशत का माहौल है.

दिनदहाड़े मारी गोली
दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड दुर्गा मंदिर के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वर्णकार को गोली मार दी. जिसके बाद बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

घटनास्थल पर जांच करते एसपी

घायल की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार, जिले के बड़ी दुर्गा मंदिर के पास राजकुमार स्वर्णकार की ज्वैलरी दुकान है. जहां हथियार से लैस लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने दुकान पर बैठे राजकुमार स्वर्णकार के बेटे अभिषेक स्वर्णकार पर फायरिंग कर दी. इस हमले में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की हालत नाजुक देख उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

मधेपुरा में स्वर्ण कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना

मौके पर पहुंचे एसपी
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी संजय कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संजय कुमार, मधेपुरा एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details